बरेली: तस्करी के इस तरीके को देख STF के अधिकारी भी हैरान
बरेली: नशे का कारोबार करने वाले तस्कर तस्करी का ऐसा तरीका अपनाते हैं कि पकड़ने वाली टीम भी हैरान रह जाए. ताजा मामला बरेली का है, जहां झारखंड से अफीम की तस्करी कर बरेली सप्लाई करने आ रहे दो तस्करों ने अपने पैरों में अफीम को बांध रखा था. जिसके चलते पकड़ने पहुंची एसटीएफ और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम एक बार तो धोखा खा गई. लेकिन तलाशी के दौरान दोनों तस्करों को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, बरेली की एसटीएफ टीम को लंबे समय से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की सूचनाए प्राप्त हो रही थी. मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि नशे का कारोबार करने वाले तस्कर झारखंड से अफीम को खरीद कर बरेली के नशे के धंधे वालों को सप्लाई करते हैं. जिसके बाद बरेली एसटीएफ यूनिट और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम के संयुक्त रूप से कार्रवाई कर दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से बताया कि झारखंड से अफीम खरीद कर बरेली के बहेड़ी में सप्लाई देने जा रहे हैं. जिसके बाद एसटीएफ और केंद्रीय नारकोटिक्स की टीम ने बरेली के पुराने रोडवेज बस अड्डे पर जाल बिछाया और जैसे ही दोनों तस्कर दिखे उन्हें मौके से हिरासत में ले लिया गया. इनके हवाले से भारी मात्रा में अफीम की खेप बरामद हुई है.