पंचायत चुनाव के तहत डीएम-एसएसपी ने प्रत्याशी और मतदाताओं को किया जागरूक - डॉक्टर विभा चहल
यूपी के एटा में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन सजग है. इसको लेकर डीएम-एसएसपी लगातार गांवों में दौरा कर रहे हैं और प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक कर रहे हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर विभा चहल और एसएसपी उदय शंकर सिंह ने 10 से अधिक गांवों का दौरा किया. इस दौरान डीएम-एसपी ने महिला प्रत्याशियों से मुलाकात कर उनसे वोटिंग के दौरान प्रयोग किए जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी दी.