सपा सरकार में गरौठा विधानसभा क्षेत्र में जितने काम हुए पिछले 50 साल में कभी नहीं हुए - दीप नारायण सिंह यादव
झांसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022 )को लेकर प्रदेश में सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. झांसी जिले की चारों सीटों पर समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. गरौठा सीट से लगातार चौथी बार पार्टी ने पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर एक बार फिर भरोसा जताया है. दीप नारायण सिंह यादव ने टिकट मिलने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट में क्षेत्र की जनता ने उनके नाम पर मोहर लगाई, इसका साफ मतलब है इस बार के चुनाव में आम जनता समाजवादी पार्टी का परचम फहराने के लिए तैयार बैठी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में गरौठा विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकास कार्य हुए हैं, पिछले 50 साल के इतिहास में कभी नहीं हुए.