बोले लखनऊ मध्य के भाजपा प्रत्याशी रजनीश गुप्ता, जनता से है बस यही अपील, एक बार दीजिए मौका - Lucknow Central seat
लखनऊ: लखनऊ मध्य क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक की जगह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए नगर निगम कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि वे इसी मध्य क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम कार्यकारिणी का उपाध्यक्ष होने के नाते वह केवल एक पार्षद नहीं हैं, बल्कि पूरे शहर को वो देखते हैं. साथ ही विधानसभा क्षेत्र तो शहर से छोटा है. इसलिए निश्चित तौर पर वो जीत हासिल करने जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा के बारे में रजनीश गुप्ता ने कहा कि उन्होंने अनेक चुनाव लड़े हैं. जनता ने उनको बार-बार देखा है. लेकिन अब एक बार वो भी सामने आए हैं तो उनको भी जनता जरूर देखेगी.