चुनाव खत्म...गठबंधन खत्म...चलो एक बार फिर अजनबी बन जाएं हम दोनों - mayawati break alliance with akhilesh
लोकसभा चुनाव 2019 में सपा-बसपा गठबंधन 15 सीटों पर सिमट कर रह गया. इस करारी शिकस्त के बाद अब वक्त था मंथन का, बीएसपी प्रमुख ने सभी सांसदों को दिल्ली तलब किया और शुरू हो गई हार की समीक्षा. सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान मायावती ने अब यू-टर्न लेने का फैसला कर लिया है. मायावती ने यूपी के 11 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी को अकेले चुनाव लड़ने का फरमान सुना डाला है.