उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बरेली के 6 वॉर्डों के लोग क्यों हैं परेशान, जानिए - बरेली सांसद संतोष गंगवार

By

Published : Feb 25, 2021, 7:08 PM IST

बरेली: जनपद को स्मार्ट सिटी के लिए चुना गया है. यहां की दशा बदलने के लिए विकास की नींव रखी जा रही है. बावजूद इसके जिले के 6 वॉर्डों के लोगों को आएदिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. चौपला चौराहा पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य संचालित है. शहर के 6 वॉर्डों में जाने के लिए एकमात्र यही अंडरपास है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में जलभराव होने के चलते यहां पर वाहनों के जाने के लिए भी रास्ता नहीं रहता है. वहीं मेयर उमेश गौतम ने कहा कि सांसद और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार इस मुद्दे पर काफी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से इन 6 वार्डों के लोगों को शहर में आने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए जल्द ही ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए रेलवे से एनओसी भी प्राप्त कर ली गई है. कहा कि अगले कुछ महीनों में यहां फ्लाईओवर का निर्माण शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details