जरा मटकी संभाल बृजबाला रे, नंद के घर आया माखन चोर - mathura news
माखन के लिए पूरे गोकुल को अपनी अंगुलियों पर नचाने वाले श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पूरे देश में आज धूम-धाम से मनाई जा रही है. श्रीकृष्ण को एक रूप में बांधना न्यायोचित नहीं होगा. 16 कलाओं से परिपूर्ण श्रीकृष्ण ने हर रूप को उसके अनुरूप निभाया है. प्रेमी, मित्र, पुत्र, दोस्त जैसे अनेकों किरदार को उन्होंने मानो एक अलग ही परिभाषा दे दी. उसी को आज ये संसार पूरे मनोयोग से पालन कर रहा है.
Last Updated : Aug 23, 2019, 11:46 AM IST