उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बहराइच: शिव भक्तों ने निकाली भोले बाबा की बारात - बहराइच में भगवान शिव की बारात

By

Published : Feb 22, 2020, 12:00 AM IST

यूपी के बहराइच में शिव भक्तों ने भोले बाबा की भव्य बारात निकाली. जिले के तमाम कस्बों और छोटे-छोटे गांव में स्थित शिव मंदिरों में भगवान शंकर की पूजा अर्चना की गई. लोगों ने जलाभिषेक कर शिवजी को प्रसन्न करने का प्रयास किया. महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के तमाम मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा. लाखों की तादाद में लोगों ने शिवजी को जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की. शाम होते ही धनकुट्टी पुरा से भगवान शंकर की बारात सज-धजकर तैयार हुई और छावनी चौराहा होते हुए घंटाघर तक पहुंची. फिर बारात वापस धनकुट्टी पुरा आई. इस बारात में विभिन्न तरह की सुंदर-सुंदर झांकियों में महाकाल के अलग-अलग रूप नजर आए. भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों का भी सजीव चित्रण किया गया है. बारात सीधे माता पार्वती के यहां जाएगाी. इसके बाद भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details