एसडीएम ने लगवाए 'विधायक जिंदाबाद' के नारे, देखें वीडियो... - गाजीपुर सेवराई तहसील
गाजीपुर: जिले के सेवराई तहसील सभागार कक्ष में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्य मौजूद रहे. उपजिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित आशाओं, शिक्षामित्रों व महिला कर्मचारियों से महिला विधायक के लिए 'जिंदाबाद' के नारे लगवाए. उपलिजाधिकारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कार्यक्रम में जमानिया की विधायक सुनीता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं. कार्यक्रम में तहसील के अधिकारी, कर्मचारी और आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद रहे. विधायक के चापलूसी में महिला कर्मचारियों द्वारा नारा लगवाना चर्चा का विषय बन गया है.