बस्ती: अवैध बालू खनन की सूचना पर एसडीएम ने मारा छापा, 2 को किया गिरफ्तार - अवैध बालू खनन की सूचना पर एसडीएम ने मारा छापा
बस्ती जिले के विक्रमजोत ब्लॉक के सराय गांव में हो रहे अवैध बालू खनन की शिकायत पर सख्त कार्रवाई की है. हरैया तहसील के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा को जेसीबी से अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद सूचना पर एसडीएम तत्काल एक्शन में आए और खुद मौके पर पहुंचकर अवैध खनन कर रहे लोगों को रंगे हाथ पकड़ा. एसडीएम ने मौके से एक जेसीबी मशीन सहित, एक ट्रक बरामद किया है. इसके अलावा मौके से 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया हैं. जिनकी निशानदेही पर एसडीएम ने बालू माफिया हनुमान सिंह को भी गिरफ्तार किया है.