कोई भी सरकार बिना किसानों के नहीं बन सकतीः सरदार वीएम सिंह - अमरोहा की ताजा खबर
अमरोहा के कलेक्ट्रेट में पहुंचे किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह ने सपा और भाजपा पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि जो लोग जिन्ना की बातें कर रहे हैं उनका तब जन्म भी नहीं हुआ था. प्रशासन के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे सरदार वीएम सिंह ने कहा कि 6 दिसंबर को मध्य गंगा नहर परियोजना के संबंध में दस्तावेज को पूरा करने का काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को धोखा देने वाले नेता याद रखें कि इन्हें के बल पर ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी गन्ना किसानों के हितैषी नहीं है.