उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

समाजवादी युवजन सभा के उपाध्यक्ष प्रदर्शन के दौरान अपनी ही पार्टी को बता गए जिम्मेदार - समाजवादी युवजन सभा प्रदर्शन

By

Published : Jun 27, 2021, 7:36 PM IST

प्रयागराज में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. हर दल अपनी जीत का दावा कर रहा है. समाजवादी युवजन सभा के उपाध्यक्ष संदीप यादव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि कई दिग्गज नेता पंचायत सदस्यों को डरा-धमका रहे हैं. इसी को लेकर आज समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने पहले तो सुभाष चौराहा पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाए और उसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जैसे गोरखपुर में 20 जगहों पर नामांकन करने से समाजवादी पार्टी को रोका गया है, उसका हम विरोध करते है. प्रशासन इनका सहयोग कर रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अभी तो यह सांकेतिक पुतला दहन है, आगे इससे बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details