उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

जब अखिलेश के करीबियों पर हुई छापेमारी तो SP ने लगाई ये होर्डिंग, सुनिये क्या कहते हैं नेता - samajwadi party president akhilesh yadav

By

Published : Dec 19, 2021, 6:18 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी पार्टी नेताओं और उनके सहयोगियों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी हुई, तो सवाल उठने लगे. चुनाव से ठीक पहले इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला भी बोला है. उन्होंने कहा कि एसपी से डरकर बीजेपी छापेमारी कराए जाने की बात कह रही है. इन जांच एजेंसियों को मिलाकर भारतीय जनता पार्टी बनती है. समाजवादी पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाई गई होर्डिंग्स को लेकर ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की, तो गोरखपुर से लखनऊ आए कई नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अखिलेश यादव के विजय रथ से डरी हुई है और यही कारण है की पार्टी नेताओं के यहां छापेमारी की जा रही है. हम साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि हमारे पास अखिलेश यादव हैं और उनके पास सीबीआई इनकम टैक्स जैसी जांच एजेंसियां. इसके बावजूद हम लोग डरने वाले नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details