अपर्णा के मन में पारिवारिक टीस, नहीं मिला सम्मान इसलिए BJP में हुईं शामिल: MLC शैलेंद्र सिंह - यूपी चुनाव न्यूज
24 साल बाद समाजवादी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए एमएलसी शैलेंद्र सिंह ने मौजूदा एसपी को अपनी धारा से विमुख बताया है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के समय की एसपी कुछ और थी. जिसमें सबी जाति और वर्ग के लोगों को सम्मान था. उनकी बात सुनी जाती थी. 6 साल बीतने को है, मेरे पास आजतक किसी का फोन नहीं आया. जबकि मुलायम सिंह यादव फोन से हालचाल लिया करते थे. एमएलसी ने कहा कि राजनीतिक जीवन में सबसे बड़ा रिस्क लेकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं. उन्होंने बीजेपी सरकार में चलाई जा ही राशन योजना, श्रमिक योजना और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को मील का पत्थर बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सुलतानपुर और अमेठी की सभी विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के पाले में जाए. जिससे कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूत करें. इसके साथ ही उन्होंने अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि उन्हें एसपी में सम्मान नहीं मिला, जिसकी वजह से वो बीजेपी में शामिल हुईं.