पुलिस की मौजूदगी में सभासद की पिटाई, वीडियो वायरल
अम्बेडकरनगर जिले में पुलिस से बेखौफ दबंगों ने खाकी के सामने ही सभासद की पिटाई कर दी. पुलिस बीच-बचाव करने का प्रयास करती रही लेकिन दबंग तांडव करते रहे. पुलिस ने 151 की कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री कर ली. मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नैपुरा का है. बताया जा रहा है कि नगरपालिका टांडा के कर्मचारियों के साथ तहसील प्रशासन के अधिकारी भी भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटाने गए थे. इसी दौरान वहां मौजूद इलाके के सभासद की कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई. देखते ही देखते कुछ लोग सभासद पर हमलावर हो गए और उसकी जमकर पिटाई कर दी. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि राजस्व टीम पैमाइश के लिए गई थी. वहां सभासद हस्तक्षेप करने लगा जिसकी वजह से विवाद हुआ. इस मामले में चार-पांच लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.