अयोध्या ने पेश की मिसाल, मंदिर में हुआ रोज़ा इफ्तार - roza iftar in temple
धर्मनगरी अयोध्या ने आपसी सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश की है. रमज़ान के मौके पर यहां के रामजानकी मंदिर में रोज़ेदारों को बुलाकर इफ्तार कराया गया. इफ्तार के बाद यहां मौजूद सभी लोगों ने देश में अमन-ओ-चैन के लिए दुआ मांगी.