उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

सड़कें जर्जर और नाले गंदगी से फुल, फैजुल्लागंज के लोगों को सता रहा बीमारियों का डर - Dirt in Faizullaganj

By

Published : Sep 29, 2021, 8:10 PM IST

राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित फैजुल्लागंज 2 के नए पुरवा क्षेत्र में जर्जर पड़ी सड़कों व जलभराव के चलते जनता को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. कई बार इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है. ईटीवी से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय निवासी नजमी ने बताया कि हमारा परिवार पिछले 12 सालों से इस क्षेत्र में निवास कर रहा है. कई वर्षों पहले सड़क का निर्माण कार्य हुआ था लेकिन उसके कुछ समय बाद ही सड़क पूरी तरह से जर्जर बनी हुई है. सीमा कश्यप ने बताया कि यहां कई वर्षों से सड़क का निर्माण कार्य नही हुआ है. नालियों का निर्माण कार्य न होने के चलते नालियों का पानी भी सड़को में भर जाता है. शिकायत करने पर भी नगर निगम के कर्मचारी आते भी हैं तो सिर्फ खाना पूर्ति करके चले जाते हैं. वहीं, मीरा ने बताया कि नालियों की साफ सफाई न होने के चलते हमेशा लोगों बीमारियों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details