उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

बोले सिकंदराराऊ के लोग, विधायक के दर्शन दुर्लभ, नहीं हुआ क्षेत्र में कोई विकास कार्य - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Dec 10, 2021, 10:15 AM IST

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले की सिकंदराराऊ विधानसभा (Sikandrarau Assembly) के लोग पिछले कुछ चुनावों से बदलाव पसंद रहे हैं. यही मंशा क्षेत्र की ग्राम पंचायत महो के लोगों की इस बार भी दिखाई दे रही है. क्षेत्र के लोग विकास चाहते हैं. इसलिए यहां के लोग अपने जनप्रतिनिधि और सरकार तक को बदलने को तैयार हैं. वहीं, ईटीवी भारत की टीम ने सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र की महो ग्राम पंचायत के लोगों से बातचीत की तो लोगों ने कहा कि क्षेत्र में विकास का कोई नामोनिशान तक नहीं है. यहां रास्ते बेहाल हैं और पिछले लंबे समय से रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाए जाने की केवल बातें हो रही हैं. इसके अलावा आवारा पशुओं का फसल नष्ट करना भी यहां के लोगों के लिए एक बड़ी समस्या है. बता दें कि सिकंदराराऊ विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में भाजपा के वीरेंद्र सिंह राणा को सफलता (BJP MLA Virendra Singh Rana) मिली. राणा के मुकाबले बसपा ने बनी सिंह बघेल और सपा ने यशपाल सिंह चौहान को उतारा था. वहीं, भाजपा के वीरेंद्र सिंह राणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा के बनी सिंह बघेल को 14 हजार से अधिक वोटों के अंतर से पराजित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details