मार्च पास्ट टोलियों की धुन पर झूमे लोग, गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ समापन - लखनऊ समाचार
गणतंत्र दिवस समारोह 2020 का समापन ब्रास और पाइप बैंड की संगीतमय धुनों के बीच परंपरागत तरीके से हुआ. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कार्यक्रम में मौजूद रहीं. समापन समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मार्च पास्ट टोलियों के साथ ड्रिल, नृत्य और झांकियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. बीटिंग रिट्रीट का आयोजन सेना में 1779 से परंपरागत तौर से किया जाता है. रिट्रीट के समय सेनाओं के झंडे और निशान उतार कर रख दिए जाते हैं.