ये हैं यूपी के भैया... नहीं आता ककहरा, कैसे होगा भविष्य सुनहरा - हिंदी दिवस
बचपन में आपने, हमने 'क' 'ख' 'ग' तो पढ़ा ही होगा. शाहरुख खान की उस फिल्म को याद कीजिए जिसमें वो डायलॉग था न 'नाम तो सुना ही होगा', तो हमने भी उसी फिल्म के डायलॉग को सीरियसली ले लिया. हमने सोचा कि क्यों न हिंदी दिवस के मौके पर लोगों से पूछा जाए 'क, ख, ग...क्यों नाम तो सुना ही होगा'. इस सवाल के बाद लोगों के मुंह से शाहरुख की फिल्म का डायलॉग तो निकला लेकिन हकलाकर...'क..क..क...किरन' की तरह.
Last Updated : Sep 17, 2019, 11:54 AM IST