एक घंटे की बारिश ने खोल दी स्मार्ट बनारस की पोल, गोदौलिया में भरा पानी ही पानी - वाराणसी समाचार
वाराणसी: बनारस में विकास के तमाम दावों की पोल 1 घंटे की बारिश ने खोलकर रख दी है. यहां गोदौलिया और दशाश्वमेध के बाजार को लंदन स्ट्रीट की तर्ज पर डेवलप किया जा रहा है. 1 घंटे की बारिश के बाद गोदौलिया से दशाश्वमेध और गिरजाघर समेत तमाम इलाकों में सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं. पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था ना होने की वजह से लोग परेशान हैं. सबसे बुरे हालात तो गोदौलिया के उस बाजार में देखने को मिले जहां पर हाईटेक लाइट, लाल पत्थर और स्मार्ट सिटी योजना के तहत पूरे बाजार को बड़ी बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया था. यह योजना अभी पूरी तरह से रेडी भी नहीं है और इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ है. बनारस के इन इलाकों में लोगों को बारिश के बाद काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा. पैदल चलना भी दुश्वार हो गया, क्योंकि पानी कमर तक भरा था.
Last Updated : Jul 28, 2021, 1:04 PM IST