पुष्पेंद्र यादव: साजिश या एनकाउंटर, यूपी पुलिस पर उठे सवाल - jhansi news in hindi
उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर अब यूपी पुलिस पर सवाल उठ रहे है. सवाल जनता ही नहीं उठा रही बल्कि विपक्ष भी इस एनकाउंटर पर सरकार को माफ करने के मूड में नहीं है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते आदित्यनाथ योगी ने अपराधियों के लिए दो जगहें निर्धारित कर दी थीं. जाहिर है या तो जेल या फिर एनकाउंटर में मौत. पिछले ढाई साल से यूपी पुलिस ने खूब गोलियां चलाईं. एटीएस ने जो मारे सो अलग, लेकिन रह-रह कर पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल उठे. मानवाधिकार आयोग से लेकर विपक्ष तक सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन मुख्यमंत्री योगी पर इसका कोई असर नहीं हुआ.