UP Assembly Election 2022: मिर्जापुर चुनार विधानसभा की कौन सी समस्याएं अभी भी बरकरार, क्या हैं उम्मीदे...चलिए जानते हैं - mirzapur chunar assembly seat
मिर्जापुर की चुनार विधानसभा (Mirzapur Chunar Assembly Seat) के ढाब इलाके में गंगा की बाढ़ से हर दो-तीन साल में खेती चौपट हो जाती है. यहां बाढ़ से निपटने के अभी तक कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए हैं. ऐसे में बाढ़ प्रबंधन के साथ मुआवजा यहां के किसानों की समस्या बनी हुई है. इस सीट पर मौजूदा समय में भाजपा का कब्जा है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कद्दावर नेता ओम प्रकाश सिंह के बेटे अनुराग सिंह यहां से विधायक हैं. चलिए आगामी चुनाव को लेकर जानते हैं यहां के किसानों का रुख और उम्मीदों के बारे में.