बहराइच में बजट पर आम जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान
यूपी के बहराइच में योगी सरकार द्वारा पेश किए गए चौते बजट पर आम जनता की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कोई बजट का स्वागत कर रहा है तो कोई बजट को उम्मीदों के विपरीत बता रहा है. ईटीवी भारत ने बहराइच में आमजन से बजट के संबंध में जानना चाहा तो कुछ लोगों ने बजट को सराहनीय बताया तो कुछ लोगों ने बजट को उम्मीदों पर खरा न उतरने वाला बताया. बजट को लेकर जनता में मिली जुली प्रतिक्रिया है.