बरेली: महाशिवरात्रि पर निकली भगवान शंकर की बारात - भगवान शंकर की बारात
यूपी के बरेली में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. यहां सुबह से हल्की बारिश हो रही है. श्रद्धालुओं का कहना है कि इंद्रदेव अमृत बरसा रहे हैं. भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का पर्व महाशिवरात्रि जिले में पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं बरेली में 54 सालों से शिव बारात का आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं. भगवान भोलेनाथ की बारात निकालकर बरेली में स्थित सभी शिव मंदिर पर जल अभिषेक करते हैं.