मतदान के वक्त हुआ विवाद, मामला सुलझाने के बजाय तंबाकू मलते दिखे पुलिसकर्मी - कानपुर पुलिस
कानपुर महानगर में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है. मतदान के दौरान कई गांवों में वाद विवाद हुआ. बिल्हौर ब्लॉक में भी मतदान स्थल पर विवाद हो गया. वहीं प्रत्याशियों और जनता ने पुलिस पर मारपीट के साथ मनमानी करने का आरोप लगाया है. इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विवाद को सुलझाने के बजाए पुलिस तंबाकू चुनई मलने में मस्त दिखाई दे रहे हैं. साथ ही यहां सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.