मेरठ: पुलिसकर्मियों का 'साड़ी डांस', देखकर हो जाएंगे हैरान - पुलिस ने साड़ी पहनकर डांस किया
मेरठ: थाना लालकुर्ती में होली के हुड़दंग में शामिल पुलिसकर्मियों ने साड़ी पहन कर डांस किया. थाने में बकायदा डीजे और टेंट की व्यवस्था की गई थी. बॉलीवुड के गीतों पर पुलिसकर्मी झूमते नजर आए. थाने में रंग और गुलाल जमकर उड़ाया गया. एक के बाद एक चल रहे गीतों पर पुलिसकर्मी जमकर थिरके.