जमीनी विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट, देखें वीडियो - up news
प्रयागराज: घुरपुर थाना क्षेत्र के चन्द्र भान का पुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया. अचानक उग्र हुई इस मारपीट में दोनों पक्षों से लोग लाठी-डंडों व धारदार हथियारों के साथ लैस होकर कि एक दूसरे पर वार करने के लिए निकल आए. हाथापाई भी शुरू हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ लोग पुलिस से ही विवाद करने पर आमादा हो गए. दरअसल, चन्द्र भान सिंह का पुरा गांव के रहने वाले राम कुमार पटेल की जमीन स्कूल के समीप है जिस पर दो दिन पूर्व राजस्व कर्मचारीयों के मौजूदगी में पैमाईश की गई थी. जिसके बाद रामकुमार पटेल अपनी जमीन पर निर्माण कराने के लिए पिलर खड़ा कर रहे थे कि दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया, जिससे मामला उग्र हो गया, मारपीट होने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी एक पक्ष के लोग मारपीट पर आमादा हो गए. जिस पर स्थित की भयावहता को देख कर के वहां पर मौजूद पुलिस के सिपाहियों ने तत्काल ही इस सूचना को आला अधिकारियों तक पहुंचाई. जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए उच्चाधिकारियों के द्वारा कई पुलिस थानों की फोर्स घटनास्थल पर बुलाई गई. लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. जबकि पुलिस से मारपीट करने वाले लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी किया गया है और उनके विरुद्ध संगीन धाराओं में अभियोग भी पंजीकृत किया जा रहा है.