महराजगंज: बेवजह घूमने वालों से पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक - बेवजह घूमने वालों से पुलिस ने लगवाई उठक-बैठक
यूपी के महराजगंज में जिला प्रशासन लॉकडाउन के अनुपालन के लिए अलर्ट है. आज नियमों का उल्लंघन करने पर 14 वाहनों को सीज कर दिया गया है. कई वाहन चालकों से उठक-बैठक लगवाई गई. बेवजह घूमने वाले लोगों को महराजगंज पुलिस दंड के रूप में उठक-बैठक कराकर घर भेज रही है. ऐसे ही कई मामले आज महराजगंज में सामने आए. पुलिस ने रोड पर बेवजह घूमने वालों को दंडित किया. कोरोना वायरस को लेकर 25 मार्च से महराजगंज में लॉक डाउन घोषित किया गया है, जिसको लेकर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसकी जानकारी प्रत्येक नागरिक को एलाउंस कर के दी गई. इसके बावजूद कई युवक बाइक से शहर में दौड़ते हुए नजर आए. कुछ युवकों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा और उठक-बैठक लगवाई. कुछ पर डंडा भी चलाया.