पुलिस अधिकारियों ने खेली होली, डीजे और ढोल की थाप पर लगाए ठुमके
मेरठ में बुधवार को पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों ने होली के त्यौहार का जमकर लुत्फ उठाया. एडीजी, डीआईजी से लेकर सिपाही तक हर पुलिसकर्मी होली की मस्ती में जमकर नाचे. इस दौरान पुलिस लाइन में चल रहे होली के कार्यक्रम में मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने भी पुलिसकर्मियों को होली की मुबारकबाद दी. एक ओर जहां पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने डीजे के गानों पर जमकर ठुमके लगाए तो वहीं दमकल की गाड़ी में रंग भर कर खूब रंग बरसाए गए.