महराजगंज में 'कोरोना हॉटस्पॉट' की ड्रोन से निगरानी, देखें वीडियो - police monitoring coronavirus hotspot areas
महराजगंज जिले के 'कोरोना हॉटस्पॉट' पुरन्दरपुर और कोल्हुई के चार गांव विशुनपुर फुलवरिया, विशुनपुर कुर्थिया, बड़हरा इंद्रदत्त एवं कम्हरिया बुजुर्ग को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. यहां ड्रोन कैमरे से भी निगरानी शुरू कर दी गई है. लॉकडाउन में लोग घरों में ही रहें, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए चारों गांवों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने के बाद चारों गांवों को पूरी तरह सील कर लोगों को घर के अंदर ही रहने की अपील की गई है.