नाइट कर्फ्यू में बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने बनाया मुर्गा - पुलिस ने युवक को बनाया मुर्गा
संभल में नाइट कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. सदर कोतवाली में देर रात अनावश्यक घर से बाहर घूम रहे लोगों को पुलिस ने मुर्गा बनाकर सजा दी. दरअसल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे यूपी में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. गुरुवार को नाइट कर्फ्यू के दौरान जब कोतवाल विकास सक्सेना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तो उन्हें कुछ लोग बेवजह सड़कों पर घूमते मिले. जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को मुर्गा बनाकर उठक-बैठक कराई. इसके बाद पुलिस ने इन लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने और मास्क पहनने की हिदायत देकर छोड़ दिया.