होली के रंगों में सराबोर हुई खाकी, सुरक्षा को लेकर एक दिन बाद मनाते हैं त्योहार - police celebrated holi in bareilly
बरेली में बुधवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. क्योंकि ये जवान हमारी होली को सकुशल मनाने के लिए अपना त्योहार छोड़ कर सुरक्षा के लिए होली के दिन भी लगे रहे थे. बुधवार को पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में जमकर होली खेली. अबीर, गुलाल, हरा, गुलाबी, नीला, पीला रंग लगाकर ढोल-नगाड़े बजाकर जमकर होली खेली.