बार बालाओं के साथ अश्लील डांस करते हुए पुलिस कांस्टेबल का वीडियो वायरल, निलंबित - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज
लखनऊ: राजधानी की बीकेटी पुलिस अपराधियों की धरपकड़ की बजाय बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाने में व्यस्त है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं कार्यक्रम में नाइट कर्फ्यू के साथ कोविड गाइडलाइंस का भी जमकर उल्लंघन किया गया. बीकेटी थाने में तैनात सिपाही ड्यूटी के दौरान वर्दी में बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आया. सिपाही वीडियो परअश्लील इशारे करते भी नजर आया. जिसे वीडियो में दिखाया नहीं जा सकता. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है.