VIDEO: मोदी की प्रचंड जीत, दूर-दूर तक न कोई प्रतिद्वंद्वी न कोई चैलेंजर - मोदी की जीत
वो कहते हैं न जो जीता वो सिकंदर, ये कहावत आज के वक्त में बदल चुकी है. अब जो जीता वो मोदी. जातीय समीकरणों का मायाजाल हो या हो विपक्षियों का तीखा वार, मोदी ने हर उस चुनौती का मुंह तोड़ जवाब दिया, जिसने उनके सामने सिर उठाने की कोशिश की. जनता की तरफ जब ये सवाल उछला कि आखिर अबकी बार किसकी सरकार. इस सवाल का जवाब भी जनता ने जोरदार तरीके से बीजेपी को प्रचंड बहुमत देकर साफ कर दिया कि 2014 हो या 2019, होगी तो हर बार मोदी सरकार.