पेट्रोल भरवाने आए युवक को कर्मचारियों ने पीटा, वीडियो वायरल - झांसी
झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए एक युवक की पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पिटाई कर दी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पंडवाहा गांव का रहने वाला रोहित पटेल अपने परिवार के किसी व्यक्ति को छोड़ने स्टेशन जा रहा था. रास्ते में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराते समय उसने जल्दी पेट्रोल डालने को कहा तो कर्मचारियों से कहासुनी हो गई. इसी दौरान कर्मचारियों ने एकजुट होकर युवक की पिटाई कर दी. मामले को लेकर एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. वीडियो की जांच कराई जाएगी. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.