हरदोई: धूम्रपान करने वालों को महिलाओं ने सिखाया सबक, उठक-बैठक लगाकर किया दंडित - हरदोई जिला अस्पताल में धूम्रपान चेकिंग अभियान
यूपी के हरदोई में तंबाकू निषेध एवं धूम्रपान निषेध काउंसलर महिलाओं ने वार्ड और अस्पताल परिसर में अभियान चलाया. महिलाओं ने अभियान चलाकर धूम्रपान करने वाले और गुटखा खाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया. साथ ही कुछ लोगों को कान-पकड़कर माफी मंगवाई और उठक-बैठक लगवाई. उन्होंने लोगों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी. साथ ही गुटखा और धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित भी किया.