सूना पड़ा डाकघर हुआ गुलजार..राखी वाले लिफाफों को लेकर मची मारामारी...देखें वीडियो - people rush in agra post office
आगरा: कोरोना के चलते जो बहनें रक्षाबंधन त्योहार (Occasion Of Rakshabandhan) पर अपने भाईयों तक नहीं पहुंच सकतीं, उनकी मदद डाक विभाग कर रहा है. आगरा डाकघर (Agra Post Office) में इन दिनों लंबी बहनें भाईयों को राखी भेजने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ी दिखाई दे रही हैं. लेकिन डाक विभाग की ओर से राखी के लिए जारी किए गए वॉटर प्रूफ लिफाफे का लाभ बहनों को नहीं मिल पा रहा है. इसे लेकर उनमें थोड़ी मायूसी है. दरअसल, डाक विभाग की ओर से स्पेशल वॉटर प्रूफ फैंसी लिफाफे मुफ्त में भेंट किए जाने थे लेकिन त्योहार से पहले ही यह लिफाफे खत्म हो गए.