बांदा: बेरोजगारी और दोहरी शिक्षा प्रणाली को खत्म करने को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन - राष्ट्रीय स्वराज पैंथर संगठन
बांदा: राष्ट्रीय स्वराज पैंथर संगठन ने अशोक लाट तिराहे पर बेरोजगारी और दोहरी शिक्षा प्रणाली को खत्म करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. सैकड़ों की तादाद में कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की है कि देश में दोहरी शिक्षा प्रणाली को खत्म किया जाए. साथ ही बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए देश के हर एक घर के एक सदस्य को कम से कम 25 हजार रुपये की नौकरी दी जाए.