टूटी सड़कें... सड़कों पर बहता पानी... यही है इस वार्ड की पहचान - सड़कों पर बहता पानी
उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के नगर पालिका परिषद खलीलाबाद में आने वाले वार्ड नंबर 24 के लोग आज भी नगर पालिका क्षेत्र में आने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. सड़कों पर बहता गंदा पानी टूटी हुई नालियां और टूटी हुई सड़क इस वार्ड की पहचान बनी हुई है. सड़कों पर बहता गंदे पानी से गुजरने के लिए इस वार्ड के लोग मजबूर हैं. शिकायत करने के बावजूद भी इस वार्ड में न ही नाली का निर्माण कराया जा रहा है न ही टूटी सड़कों से वार्ड के लोगों को निजात दिलाया जा रहा है. सड़कों पर गंदा पानी लगने से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है, लेकिन इन ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.