उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

अमरोहा में नाव पर मौत की सवारी कर रहे ग्रामीण, देखें वीडियो - people cross the canal by boat

By

Published : Jul 24, 2021, 5:12 PM IST

अमरोहा में लोग नाव पर मौत की सवारी कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें नाव पर काफी लोग चढ़े हुए हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से चकनवाला पैटून पूल टूट गया था. इससे ग्रामीणों का आवागमन रुक गया. पुल टूटने से टीकोवाली, शीशोवाली, बूढोवाली, चकनवाला, दारानगर, टोकरापट्टी आदि गांव के लोग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन ने ग्रामीणों के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं. शनिवार को ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नहर पार करते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details