बाराबंकी: कोटवा धाम में जुटती है लोगों की भीड़, पारंपरिक तरीके से होती है होलिका दहन
यूपी के बाराबंकी में सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के सतनामी संप्रदाय के संत बाबा जगजीवन दास की तपोस्थली कोटवा धाम में जिले की सबसे बड़ी होलिका दहन होती है. कोटवा धाम में होलिका दहन देखने के लिए देशभर से लोग इकट्ठा होते हैं. साथ ही होलिका दहन के बाद बाबा जगजीवन दास साहेब के दर्शन भी करते हैं. होली के पर्व पर प्रदेश और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सुबह से ही कोटवा धाम में आने शुरू हो गए हैं.