बहराइच: पानी भरने को लेकर लोगों की हुई पिटाई, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग - behraich news in hindi
बहराइच: जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र में नल से पानी भरने को लेकर दो लोगों की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ितों का आरोप है कि वह लोग खेत में मजदूरी कर रहे थे. प्यास लगने पर उन्होंने एक व्यक्ति के नल से पानी भर लिया, जिससे नाराज होकर उन लोगों ने उनकी पिटाई कर दी. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने थानाध्यक्ष को गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.