चुनावी रंजिश में प्रधान पक्ष के लोगों ने दलित परिवार को पीटा, वीडियो वायरल - चुनावी रंजिश में दलित परिवार पर हमला
चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पक्ष के लोगों ने दलित परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि गांव निवासी सुदामा पासवान का परिवार सिंचाई विभाग की जमीन में दशकों से रिहाइशी मड़ई लगाकर रहता है. बारिश के मौसम को देखते हुए सुदामा का परिवार पुरानी हो चुकी मड़ई की मरम्मत करने में लगा था. चुनावी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान राजन सिंह एवं उनके समर्थक सुदामा पासवान के घर पर पहुंचकर मड़ई लगाने का विरोध करने लगे. ग्राम प्रधान का कहना था कि मडई लगाने वाली जगह ग्राम समाज की है. इस भूमि में किसी भी कीमत पर मड़ई नहीं लगाई जाएगी.