सहारनपुर: घर पर मोर ने किया नृत्य - मोर ने किया नृत्य
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जहां एक ओर कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. वहीं भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त- व्यस्त कर रखा है. आलम यह है कि पक्षियों ने जंगल छोड़कर गांव का रुख कर लिया है. थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव मियानगी में ऐसा ही एक वीडियो कैमरे में कैद हुआ. वीडियो में जंगल से आया एक मोर न सिर्फ गांव की छतों पर घूमता है बल्कि अपने पंख फैलाकर मनमोहक नृत्य भी कर रहा है. यह मोर दिन ढलते ही गांव के मकानों की छत पर घूमने लगता है. वहीं ग्रामीण इसके लिए दाना पानी की भी व्यवस्था कर रहे हैं.