उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

पीलीभीत: 200 रिक्रूट आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का हुआ आयोजन - पीलीभीत समाचार

By

Published : Jul 31, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 8:07 PM IST

पीलीभीत में पुलिस लाइन स्थित ट्रेनिंग सेंटर में छह महीने का प्रशिक्षण पूरा कर आज 200 रिक्रूट आरक्षी उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बने. इसके मद्देनजर पुलिस लाइन में भव्य दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरिक्षक बरेली परिक्षेत्र के राजेश कुमार पांडे ने परेड की सलामी ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया. इसके साथ ही रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित भी किया. डीआईजी राजेश कुमार पांडेय ने शारीरिक और लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने पुलिस विभाग में उनके कर्तव्य और दायित्वों का बोध कराते हुये कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ दिलाने के साथ ही सदैव भारतीय संविधान में आस्था रखने की सीख दी. इस अवसर पर जिला जज, जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश, समस्त क्षेत्राधिकारीगण जनपद पीलीभीत, निरीक्षक अधिकारीगण और अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहे.
Last Updated : Jul 31, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details