हम शर्मिन्दा हैं: बाप ने ढोई कंधे पर बेटे की लाश, बीमार महिला ठेले पर - लखीमपुर खीरी
भले ही भारत मंगल और चांद पर पहुंच चुका हो. भले की उपग्रहों को अंतरिक्ष में लांच करने में हमने रिकार्ड तोड़ दिया हो. अंतरिक्ष में सैटेलाइट मार गिराने की क्षमता पर पूरा देश गर्व कर रहा हो, लेकिन एक सच इन तस्वीरों के जरिए भी चीख रहा है. हमने तरक्कियां तो खूब हासिल की, लेकिन एक पति को उसकी बीमार पत्नी को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस न दिला सके. एक पिता को उसके मासूम बच्चे की लाश घर ले जाने के वास्ते शव वाहन भी न दे सके.