कोर्ट के बाहर समाजवादी छात्र सभा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो हुआ वायरल - बरेली का समाचार
बरेली के फरीदपुर कस्बे में समाजवादी छात्र सभा और एबीवीपी कार्यकर्ताओं मं हिंसक झड़प हुई. मुंसिफ कोर्ट के बाहर जमकर लाठियां चलाई गईं. जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं. समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता सरकार के विरोध में पुतला फूंकने जा रहे थे, इसी बीच एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी हो गई और वे भी वहां पहुंच गए. इस दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुई, देखते ही देखते ये बहस मारपीट में तब्दील हो गई.