घरेलू गैस से रिफलिंग के दौरान ओमनी वैन में लगी आग - एकाएक कार में आग
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली स्थित एक पेट्रोल पंप के पास घरेलू गैस से रिफलिंग के दौरान एकाएक कार में आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया और ओमनी कार आग के गोले में तब्दील हो गई. आग के बढ़ती लपटों को देख चारों ओर हड़कंप मच गया. आग लगने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि नरौली स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास से सोमवार को विश्वकर्मा भवन वाली गली में एक ओमीनी कार का ड्राइवर अपनी कार में घरेलू गैस से रिफलिंग कर रहा था. इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई. जब तक वो कुछ समझ पाता आग ने विकराल रूप ले लिया.