न किया अगर नियमों का गुणगान, हो कर रहेगा चालान! चालान! चालान! - मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम
मोटर व्हीकल संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद नियमों का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होते ही सड़कों पर मानों हाहाकार मच गया. बढ़े हुए जुर्माने ने जो सड़को पर अंगड़ाई ली, क्या नेता, क्या पुलिस, क्या जनता, सब इसकी जद में हैं.